बीकानेर, कार दुर्घटना से दो युवको की मौत का मामला सामने आया है, दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-52 सादुलपुर-चूरू पर स्थित राधास्वामी आश्रम के पास हुई थी। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि गांव दांदू चूरू निवासी कुलदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि गांव में उसकी मौसी रहती है। उसका लड़का अमित कुमार गोरखा रेजीमेंट में कार्यरत था, जो छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। रविवार शाम को सिरसला निवासी पवन कुमार तथा लोहसणा बड़ा गांव निवासी सुरेन्द्रसिंह उसकी मासी के घर अमित के पास आए। उन्होंने सादुलपुर में एक शादी में चलने के लिए कहा। ऐसे में कार सवार होकर सादुलपुर रवाना हो गए। वापसी में राधास्वामी आश्रम के पास सड़क पर एक नीलगाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क से नीचे उतरकर एवं गड्डे में गिरकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण अमित व सुरेन्द्र के गंभीर चोटें लगी। जिससे दोनों बेहोश हो गए तथा उसे भी चोटें लगी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमित एवं सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि पवन उपचाराधीन था। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।