खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में सफेद सोने की चोरी का काम इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। जिप्सम माफियाओं इस क्षेत्र में काफी असरे से सक्रिय है लेकिन इन दिनों माफियाओं की नजर सरकारी जमीनों पर है। कहीं वन-विभाग, कहीं कृषि विभाग तो कहीं अराजीराज जमीनों पर जिप्सम निकालने का मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला खाजूवाला के चक 6 एसजेएम में सामने आया है। यहां अज्ञात माफियाओं ने सरकारी अराजीराज जमीन में से पिछले दो सालों में जिप्सम अवैध रूप से निकाल लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी व राजस्व तहसीलदार को की है।
ग्रामीण दशरथ सिंह, राजू, विकास जाखड़, बुधराम, सुनील कुमार आदि ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर अवगत करवाया है कि खाजूवाला क्षेत्र में ग्राम पंचायत लूणखां के चक 6 एसजेएम की सरकार की अराजीराज भूमि पर हो रहे जिप्सम अवैध खनन की वजह से वहां के स्थानीय निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी से सरकारी भूमि पर हो रहे बड़े पैमाने पर जिप्सम का अवैध खनन को रुकवाने व कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
स्थानीय निवासी नारायण भाम्भू ने बताया कि यहां अराजीराज भूमि में अवैध खनन काफी समय से हो रहा है। जिसकी सूचना समय-समय पर प्रशासन को फोन करके दी गई है। लेकिन कोई प्रभावशाली कार्यवाही नही हुई है। जिसके कारण जिप्सम माफिया अराजीराज भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे है व आरजीराज भूमि पर मकान भी बना रखा है, और भरी मात्रा में जिप्सम का अवैध खनन हुआ है। अवैध खनन करने वालो से ऐसा प्रतीत हो रहा है की प्रशासन से साठ-गठ करके अवैध खनन कर रहे है और लीज होने का बहाना करके दूसरी जगह से जिप्सम निकाल रहे है। जबकि लीज 1 किलोमीटर दूर है। जो कि यहां से जिप्सम निकाल रहे है।
इनका कहना है..
खाजूवाला के चक 6 एसजेएम में सरकार की अराजीराज भूमि से जिप्सम निकालने का मामला सामने आया है। जिसपर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया गया तथा सम्बन्धित पटवारी व गिरदावर को पत्र देकर तुरन्त कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है। यहां से अगर कोई जिप्सम निकालते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश भी दिए गए है।
विनोद कुमार गोदारा
राजस्व तहसीलदार, खाजूवाला