टिड्डी आक्रमण व नियंत्रण के संबंध में बैठक का आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला के मीटिंग सभागार में टिड्डी आक्रमण व नियंत्रण के संबंध में राज्य कृषि विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रस्तावित आयोजन से संबंधित द्वितीय स्तर में ब्लॉक स्तर पर सोमवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक शामिल हुए। जिनको आगामी मानसुन मौसम में टिड्डि दलों के संभावित आक्रमण के मध्यनजर त्रिस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में टिड्डियो के आने की स्थिति में बेहतर तालमेल के साथ प्रभावित टिड्डी सम्पादित करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डॉ. सुनीता झाझरिया सहायक निदेशक कृषि विस्तार छत्तरगढ़ ने टीम वर्क को मजबूती से एकजुटता के साथ समन्वय बिठाते हुए नियंत्रण के लिए जानकारी दी। इस बैठक में खाजूवाला क्षेत्र के कृषक भी मौजूद हुए। इस दौरान धन्नेसिंह एलसीओ बीकानेर, डॉक्टर सुनीता झाझरिया एडी छत्तरगढ़, रघुवीर धायल एडी, राज कुमार एलसीओ बीकानेर, आर.सी.मीना बीडीओ खाजूवाला आदि मौजूद रहे।