पिता-पुत्र का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोती रही पत्नी और बेटी
बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में लगी से पिता पुत्र की मौत हो गई। मंगलवार सुबह दोनों के शवों का पास्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किए गए। बाइक पर सवार मानपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजूलाल मीणा व उसके 12 वर्षीय पुत्र विश्वास उर्फ विष्णु की आग में झुलस जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई थी। इकलौते पुत्र के साथ पिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। राजूलाल सोमवार रात को अपने पुत्र के साथ बाइक से अपने गांव मानपुरा जा रहा था। बामनगांव से आगे समीधी रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। टक्कर से घायल दोनों पिता-पुत्र भी आग की चपेट में आ गए, जिससे पुत्र शत-प्रतिशत व पिता 95 प्रतिशत जल गया। पिता के सिर में भी चोट लगी हुई मिली है। दोनों की घटना स्थल पर मौत हो चुकी थी।