गाड़ी साइड करने को लेकर मर्डर, कार सवार बदमाशों ने चाकू से मे कैनिक की जान ली

गाड़ी साइड करने को लेकर मर्डर, कार सवार बदमाशों ने चाकू से मे कैनिक की जान ली

कोटा। कार साइड करने के विवाद में बदमाशों ने मेकैनिक का मर्डर कर दिया। बीच-बचाव करने आए वर्कशॉप के मालिक को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने उनके हाथ-पैर तोड़ डाले। गंभीर हालत में उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामला कोटा के महावीर नगर इलाके का है। कोटा के शिवपुरा स्थित हजीरा बस्ती के रहने वाले इश्तिहाक अहमद का अहिंसा सर्किल पर वर्कशॉप है। इश्तिहाक ने बताया- मेरे वर्कशॉप के आसपास चाय की थड़ियां हैं। यहां काफी संख्या में लोग चाय पीने आते रहते हैं। गुरुवार रात करीब 9 बजे की घटना है। वर्कशॉप बंद करने की तैयारी में हमलोग थे। मैं कार बैक ले रहा था। कार के पीछे एक स्कूटर खड़ा था। मेरे वर्कशॉप में काम करने वाला मेकैनिक सुरेंद्र यादव (35) स्कूटर साइड करने लगा। इसी दौरान वहां कार सवार 4-5 युवक आए। उन्होंने कार लगा दी। इसके बाद मेरी कार को आगे-पीछे करने को लेकर उन कार सवारों से बहस हो गई। वो गाली-गलौज पर उतर आए और झगड़ा बढ़ गया।