श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का निधन, कई दिनों से थे बीमार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ (बीकानेर) के पूर्व विधायक किशनाराम नाई का सोमवार देर रात निधन हो गया। मंगलवार को दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड स्थित मोक्षधाम में होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के नजदीकी रहे किशनाराम नाई तीन बार विधायक बने और दो जिलों में भाजपा के देहात अध्यक्ष भी रहे। वे 93 साल के थे। कुछ दिन पहले तक राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे। पिछड़े वर्ग के बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले किशनाराम नाई पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। ऐसे में कई वरिष्ठ भाजपा नेता लगातार उनके घर पहुंच रहे थे। सोमवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का निधन, कई दिनों से थे बीमार
