बीकानेर, बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही के चलते दोपहर को जमकर हुई बारिश, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से एक बार फिर ठंडक बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने शहर में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर रखा था। लगभग तीन बजे हुई तेज बारिश से शहर की सड़कों और निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पद रहा है। फ़िलहाल बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार और गुरुवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर चूका है। इससे पहले होली के दिन मंगलवार को बीकानेर अंचल में मौसम ने रुख बदला है। सुबह से ही हल्की ठण्डक के बीच लोग एक दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की मस्ती में डूबे हुए थे। दोपहर 12 बजे हल्की धूप निकली लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद बारीश का दौर शुरू हो गया है। शहर में पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही और ठंडी हवा का दौर जारी है।