रामनवमी पर्व पर शौभा यात्रा की तैयारियां हुई तेज, पीले चावल कर निमंत्रण देना किया शुरु

बाजार को भव्य रूप से सजाने को लेकर सौपी जिम्मेदारीयां

खाजूवाला, खाजूवाला के बाबा रामदेव पार्क में सोमवार शांय को 6 अप्रैल को रामनवमी के मौकै पर शौभा यात्रा को लेकर कल्याणराम वाल्मीकि की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 6 अप्रैल को होने वाली रामनवमी पर्व को उत्सव पूर्वक मनाने को लेकर पीले चावल कर निमंत्रण शुरु किया गया।

शौभा यात्रा कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी पर शौभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बाबा रामदेव पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की तैयारी को लेकर अलग-अलग जिम्मेवारियां सोपी गई और पीला चावल के साथ निमंत्रण व प्रचार प्रसार शुरू किया गया।

सीमाजन कल्याण समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि 6 अप्रैल को वेदमाता गायत्री माता मंदिर से शौभायात्रा शुरु होगी ओर सीओ कार्यालय, भैरु मौहल्ला, भगत सिंह चौक, सदर बाजार, एसबीआई रोड, खातियों की गली मे सें हॉस्पिटल चौराहा, सब्जी मण्डी, राजीव सर्कील होते हुए करणी माता मंदिर तक पहुंचेगी। शौभायात्रा से पूर्व संध्या पर बाजार के मुख्य रास्तों को सजाया जाएगा, दुकानों के आगे भगवा पताका लगाई जाएगी। वहीं मुख्य चौराहों पर रंगोली लगाकर सजाया जाएगा।

इस बैठक में बृजलाल चाहर, पप्पू राम, अमित ज्याणी, प्रशांत बिश्नोई, जयपाल मण्डा, ओमप्रकाश पारीक, ओम प्रकाश राजपुरोहित, श्याम सुंदर राठी, राजेन्द्र जाजड़ा, मनीराम गौङ, डॉ जे.एस.संधू, बलराज गैरा, पवन सारस्वत, राकेश गोदारा, जितेन्द्र सोनी, मुकेश शर्मा, मंगल सिंह, जगसीर सिंह, लक्ष्मण कालीराणा, शिशपाल सिंह राजपुरोहित, गणेश राजपुरोहित, सुशील सारस्वत, सुनील माहर, अजय माहर, राकेश कुमार, सीताराम मिमानी, श्याम शर्मा, जगदीश राव, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।