बीकानेर: अब हाइवे पर चेतक गाड़ी से नहीं इस वाहन से गश्त करेंगी पुलिस, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर. स्टेट और नेशनल हाइवे पर अब पुलिस की इंटरसेप्टर बाइक से पुलिसकर्मी गश्त करते नजर आएंगे। अभी तक चेतक जीप से ही पुलिस हाइवे पर गश्त करती रही है। पुलिस मुख्यालय से दो इंटरसेप्टर मोटरसाइकिल बीकानेर पहुंच चुकी है। जिनका उपयोग हाइवे पर गश्त के लिए किया जाएगा। पुलिस इंटरसेप्टर बाइक को जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर हाइवे पर गश्त के काम लिया जाएगा। एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी रहेंगे। यह बाइक अगले सप्ताह से हाइवे पर दौड़ती नजर आने लगेगी। अब तक हाइवे पर पुलिस की इंटरसेप्टर व चेतक गाड़ी से गश्त की जाती है। यह गाड़ियां ओवर स्पीड वाहनों को कैमरे से ट्रेस कर चालान करती है। अब यही काम इंटरसेप्टर बाइक भी करेगी। बाइक पर तेजगति को मापने वाला सिस्टम लगा हुआ है। दो बाइक पर चार जवानों की ड्यूटी रहेगी। जवान वायरलेस सेट से लैस होंगे। यह बाइक 24 घंटे हाइवे पर एक्विट रहेगी। हाइवे पर सड़क हादसा होने पर नजदीकी इंटरसेप्टर बाइकर्स पहुंचेगा। घायलों की हर संभव मदद करेगा। नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करेंगे।