बीकानेर: नगर निगम में दो दिन नहीं बनेंगे जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, ये है वजह

बीकानेर: नगर निगम में दो दिन नहीं बनेंगे जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, ये है वजह
बीकानेर। नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की सुविधाएं 20 व 21 मार्च को पूर्णतया बंद रहेगी। इन दो दिनों में जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र निगम की ओर से जारी नहीं किए जाएंगे। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के मुख्य रजिस्ट्रार ( जन्म-मृत्यु) एवं निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव दिनेश सिंघवी की ओर से जारी आदेश के अनुसार पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर ( बीएसडीसी) पर 20 व 21 मार्च को माइग्रेट किया जाना है, जिसके कारण जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित सभी सेवाएं इन दो दिवस पर पूर्णतया बंद रहेगी एवं जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।