राजस्थान: आज मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, इन जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान सीकर जिले में भी मेघगर्जन के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी दो दिन जारी रहेगा। इससे अंचल के तापमान में भी दो से तीन डिग्री की कमी भी दर्ज होगी।

कई जिलों में रहेगा असर:-

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 15 और 16 मार्च को भी बारिश का असर कई जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।