R.खबर ब्यूरो। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 27 और 28 फरवरी 2025 को राज्यभर में आयोजित इस परीक्षा के लिए आंसर की और पेपर सेट होली के बाद जारी किए जाने की संभावना है।
इस वर्ष के REET में लेवल 1 और लेवल 2 के लिए कुल 14,29,800 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। हालांकि, बोर्ड ने इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को राहत देते हुए यह बताया गया है कि आंसर की और पेपर सेट जल्द ही उपलब्ध होंगे।