राजस्थान: इस जगह होली से पहले दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई निजी बस, 2 की मौत, 6 घायल, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान: इस जगह होली से पहले दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई निजी बस, 2 की मौत, 6 घायल, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के डूंगरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही यह बस बिछीवाड़ा क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

घटना में बस में सवार उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के निवासी गिरजेश कुमार (23) एवं भीलवाड़ा जिले के रहने वाले भरत (20) की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिछीवाड़ा थाना प्रभारी कैलाश सोनी ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसा सुबह के समय हुआ। उस वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे। हादसे के बाद तेज धमाका हुआ और बस में चीख-पुकार मच गई।