खाजूवाला: फाग महोत्सव में निकाली श्याम बाबा पैदल ध्वजा यात्रा

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, महिला संकीर्तन मंडल खाजूवाला तथा समस्त महिला मंडल खाजूवाला द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया।

महिला मंडल की शालू खुराना ने बताया कि इस शुभ अवसर पर गणेश मंदिर से पैदल ध्वजा यात्रा डीजे के साथ श्याम बाबा का गुणगान करते हुए बाजार के मुख्य मार्गो स्टेट बैंक रोड, सब्जी मंडी, राजीव सर्कल से तावानिया कॉलोनी खाजूवाला श्याम बाबा मंदिर नाचते झूमते रंग गुलाल होली खेलते हुए पहुँचे। जहां बाबा के गुणगान हेतु भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।