खाजूवाला: 36 कॉम को साथ लेकर हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधों कि रक्षा करनी है प्रमोद डेलू

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, बिश्नोई धर्मशाला में बिश्नोई समाज द्वारा भाजपा हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, खाजूवाला भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त सियाग व कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मपाल डेलू का साफा पहनाकर व तिलक लगाकर सम्मान किया गया।

श्री गुरू जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बनवारी लाल सियाग ने बताया कि प्रमोद डेलू हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार खाजूवाला पहुंचने पर बिश्नोई समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमोद डेलू ने कहा कि 36 कॉम को साथ लेकर हमें पर्यावरण को ठीक रखने के लिए पेड़ पौधों कि रक्षा करनी है। वर्तमान में मनुष्य अपने तुच्छ स्वार्थ के कारण पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ कर रहा हैं, जो आने वाले समय में घातक सिद्ध होगा। वन्य जीवों व पेड़ पौधों कि सुरक्षा करना हम सब का कर्त्तव्य हैं। हर शुभ कार्य पर पौधारोपण कर पर्यावरण में अपना योगदान दे। समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाना है। नशे से दूर रहना है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है। हमें किसी भी प्रकार से नशे का सेवन नहीं करना है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त सियाग ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा से समाज में जागरूकता आएगी। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।

इस अवसर पर सचिव बंसीलाल बेनीवाल, हनुमान गोदारा, राधेश्याम गोदारा, हंसराज मंडा, जयपाल मंडा, हंसराज खिलेरी, रामरख नैण, ओमप्रकाश खीचड़, राधाकृष्ण खीचड़, एडवोकेट कृष्ण कुमार ढूकिया, भोलूराम सियाग, संजय सियाग, रामनिवास भादू आदि उपस्थित रहे।