R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, सहकार से समृद्धि कार्यक्रम की श्रृंखला में बेरियांवाली क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. खाजूवाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार, समिति के चैयरमेन अमित ज्याणी, समिति के कार्यकारणी सदस्य व किसानों ने मिलकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आगामी दिनों में शुरू होने वाली समर्थन मूल्य सरसों एव चना खरीद के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी।

चेयरमैन ज्याणी ने बताया कि किसानो को समिति के माध्यम से नेफेड व एनसीसीएफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। साथ ही आगामी फसल में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का उपयोग बढ़ाने हेतु किए जाने वाले प्रयासों की भी चर्चा की। इस मौके पर रमेश ठोलिया, हुक्माराम, एड. भूपेन्द्र सिंह, लेखराम मीना, शैलेंद्र कुमार, श्रीराम बिश्नोई, बनवारी लाल (उपाध्यक्ष) एंव समिति कर्मचारी शिवलाल, महबूब अली, बजरंग सिंह और ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहें।