युवक से 6.4 किलो डोडा पोस्त बरामद, मोटरसाइकिल भी जब्त
घड़साना। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो 418 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। घड़साना एसएचओ महावीर बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम में कांस्टेबल महावीर प्रसाद, बलदेव और सुनील कुमार शामिल थे। गश्त के दौरान पुलिस ने चक 6 डीडी नई मंडी घड़साना निवासी विनोद कुमार को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ के अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच रावला पुलिस थाने के एसएचओ नवनीत को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल रामकेश और कांस्टेबल सुनील की अहम भूमिका रही।