बीकानेर: हुड़दंगियों व शराबियों पर पुलिस की नजर, होटलों की चेकिंग और नाकाबंदी शुरू
बीकानेर। होली त्योहार के अब तीन दिन शेष हैं। जिला पुलिस विशेष तौर से शराबियों, हुड़दंगियों व मनचलों पर पैनी नजर रहेगी। शहर में लगे सीसीटीवी से भी शहर पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी। होली के हुड़दंग में दंगा और एक दूसरे से पंगा लेने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। जिलेभर में हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने के लिए 54 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। वहीं 35 टीमें पैदल गश्त कर निगरानी करेंगी। बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और ऐसा करने वालों के वाहन जब्त करने के साथ-साथ उन्हें भी यातायात नियमों का सबक सिखाया जाएगा। एहतियात के तौर पर होटल, ढाबों, धर्मशालाओं की चेकिंग के साथ-साथ शाम.को चार घंटे की नाकाबंदी की जा रही है। 112, चेतक, पीसीआर और ईआरवी को अपने-अपने इलाके में हुड़दंगियों व मनचलों पर सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बशा नहीं जाएगा और महिला सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिस दस्ता तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करेगा। होली पर्व पर पुलिस का खुफिया तंत्र भी सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेेगा। सभी पीसीआर एवं राइडर को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी, तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेंगे। यातायात पुलिस संदिग्ध वाहन चालकों की ब्रीथ एनाइजर से जांच करेगी।
बीकानेर: हुड़दंगियों व शराबियों पर पुलिस की नजर, होटलों की चेकिंग और नाकाबंदी शुरू
