R.खबर ब्यूरो। डीडवाना-कुचामन जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा नावांशहर क्षेत्र के ठीकरिया कला गांव में मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने से 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब किशोर ने मोबाइल की बैटरी निकालकर उसे सीधे बिजली के बोर्ड में चार्जिंग के लिए लगा दिया। जैसे ही बैटरी को सॉकेट में जोड़ा गया, अचानक तेज धमाके के साथ उसमें विस्फोट हो गया।
ब्लास्ट की आवाज सुनते ही घर के परिजन और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां हितेश पुत्र ताराचंद गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। विस्फोट के कारण उसके हाथ, पैर, छाती और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आईं। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि उसके कपड़े भी जगह-जगह से जल गए और चिथड़े हो गए। बैटरी में हुए धमाके के कारण उसमें मौजूद लिथियम के गर्म कणों ने हितेश के शरीर को बुरी तरह झुलसा दिया।
हादसे के बाद परिजन तुरंत उसे लेकर राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन हाथ और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने उसे कुचामन के बड़े अस्पताल में रैफर कर दिया। हितेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उसका इलाज जारी है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग मोबाइल चार्जिंग से जुड़े खतरों को लेकर सतर्क हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार चार्जिंग के दौरान मोबाइल का उपयोग करना या बैटरी को सीधे बिजली के बोर्ड में लगाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अधिकतर मामलों में ओवरहीटिंग के कारण बैटरी ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती हैं, इसलिए मोबाइल चार्जिंग को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।