R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 KYD का पटवारी दीपचंद मीना को 9 हज़ार की रिश्वत लेते किया ट्रैप। जानकारी के अनुसार यह रिश्वत फसल खराबे के मुआवजे के एवज में ली गयी थी। यह कार्रवाई ADSP महावीर शर्मा के निर्देशन में DSP महेश श्रीमाली और उनकी टीम ने की।
खाजूवाला ब्रेकिंग: ACB की बड़ी कार्रवाई, 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया ट्रैप
