बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में युवक ने शराब पीने के दौरान पास रखी बोटल से पी लिया एसिड, ईलाज के दौरान हुई मौत
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शराब पीने के दौरान पास रखी बोटल से एसिड पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मृतक के भाई मुक्ताप्रसाद नगर निवासी अशोक पंवार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। अशोक पंवार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई महेन्द्र पंवार (42) पुत्र बृजरतन पंवार निवासी केशव नगर शिवबाड़ी ने 11 फरवरी को घर पर भूलवंश एसिड पी लिया। क्योंकि महेन्द्र कभी-कभी शराब पीता था, गलती से शराब पीने के दौरान पास में रखी बोटल से एसिड पी लिया। जिसको पीबीएम अस्पताल लेकर गये। जहां 25 फरवरी की शाम चार बजे ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।