भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस दिग्गज के पिता बनेंगे पाकिस्तान के कोच?, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार टीम पहले दो लीग मुक़ाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जिसके चलते उनकी हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाने की इच्छा जाहीर की है।

योगराज का कहना है कि उनको एक साल के लिए पाकिस्तान का कोच बना दें तो वे उसे बेस्ट टीम बना देंगे। दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम और शोएब अख्तर समेत कई क्रिकेटर्स ने मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। यह बात योगराज को रास नहीं आई। स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं? कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाओ और इन खिलाड़ियों का एक कैंप लगाओ। मैं देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन पाकिस्तान को विश्व कप जितवा सकता है। मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे।”

योगराज ने कहा, ‘वसीम अकरम इतने बड़े प्लेयर होकर बेहूदा बाते कर हंस रहे हैं सारे। शर्म आनी चाहिए ऐसी बात करते हुए।’ उन्होंने कहा, ‘शोएब अख्तर इतने बड़े प्लेयर होकर आप विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ तुलना कर रहे हैं। आप बैठे क्या कर रहे हैं वहां पर। पैसे कमा रहे हैं ना कमेंट्री में। जाइए अपने वतन वापस और इन प्लेयर्स के लिए कैम्प लगाइए। मैं देखना चाहता हूं कि तुम में से कौन ऐसा आदमी है जो आने वाला वर्ल्ड कप पाकिस्तान को जिता सकता है।’