Breaking News: बेरोजगार फार्मासिस्ट को जल्द मिलेगा नौकरी का तोहफा

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश के बेरोजगार फार्मासिस्ट को जल्द मिलेगा नौकरी का तोहफा। बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग की फार्मासिस्ट भर्ती 2023 को पूरी करने की जोरशोर से तैयारी है। नोडल एजेंसी शिफू ने अंतरिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देने का अंतिम मौका दिया। अनुभव अवधि के दौरान दोहरा कार्य किए जाने से संबंध में शपथ पत्र मांगा गया। 

25 फरवरी से 3 मार्च तक अभ्यर्थी तय फॉर्मेट में शपथ पत्र दे सकते है। शिफू ने साफ किया कि जो अभ्यर्थी शपथ पत्र नहीं देंगे, उन्हें आगे प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। विभाग की इस कवायद से उम्मीद ये कि अगले माह तक फाइनल सूची जारी हो जाएगी। इस बहुप्रतीक्षित भर्ती के प्रति चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर,प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ गंभीर है। 

निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में पूरी टीम भर्ती को पूरी करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि करीब 12 वर्षों बाद प्रदेश में 2543 पदों पर फार्मासिस्ट भर्ती हो रही है। विभिन्न कानूनी पेचीदगियों, FIR,अंकतालिकाओं का सत्यापन भर्ती में बड़ी चुनौती बना है।