इतने लाख विद्यार्थियों की परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक के 1.75 लाख अभ्यर्थियों की प्रथम सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर परीक्षा का टाइम टेबल शुक्रवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। पहली पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम चोयल ने बताया कि परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उधर, स्नातक अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई है। संबंधित सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा समाप्त होने पर 15 दिन तक की अवधि में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से बाह्य पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किए गए हैं।। संबंधित महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ की ओर से ही परीक्षा कराई जा रही है।प्रायोगिक तथा तथा आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।