बीकानेर: पारिवारिक न्यायालय में आए दो पक्ष कचहरी परिसर में झगड़े, दो लोगों को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, कचहरी परिसर में गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां कोर्ट में पेशी पर आए दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के गिरेबान पकड़ लिए और हाथापाई पर उतर आए। जानकारी के अनुसार वहां मौजूद अधिवक्ताओं व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन वे नहीं माने। इस पर अधिवक्ताओं ने सदर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश की लेकिन एक पक्ष समझने को तैयार ही नहीं हुआ। वह पुलिस के सामने ही झगड़ा करने पर उतारू रहा। इस पर पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।