बीकानेर: मोटर चालू करते समय लगा करंट, बुजुर्ग की मौत

बीकानेर: मोटर चालू करते समय लगा करंट, बुजुर्ग की मौत
बीकानेर। पानी खींचने वाली मोटर चालू करते समय लगे बिजली करंट से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला जसरासर थाना क्षेत्र का है। इस संब संबंध में जसरासर निवासी परमाराम पुत्र नंदराम जाट ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके पिता नंदराम जाट उम्र 65 वर्ष अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने मोटर चालू की तो बिजली का करंट लग गया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज की है।