खाजूवाला में खाद्य विभाग की कार्रवाई, टीम ने घी-दूध के सैंपल लिए, गड़बड़ी मिली तो सीज करेंगे

खाजूवाला में खाद्य विभाग की कार्रवाई, टीम ने घी-दूध के सैंपल लिए, गड़बड़ी मिली तो सीज करेंगे

खाजूवाला। खाने के सामान में मिलावट के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खाजूवाला में प्रशासन और खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार दोपहर अचानक पहुंची इस टीम ने कई जगह एक साथ छापेमारी करके सैंपल एकत्र किए हैं। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित फर्मों पर कार्रवाई की जाएगी। खाजूवाला में खाद्य विभाग और एसडीएम की टीम ने मंगलवार को खाद्य सुरक्षा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए घी और दूध के सैंपल लिए। इस कार्रवाई में एसडीएम रमेश कुमार, प्रशिक्षु आरएएस दिव्या, नगर पालिका के ईओ सोहनलाल नायक, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता विकास ज्याणी, फूड इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, भानुप्रताप सिंह और राकेश गोदारा की टीम शामिल। टीम ने बीकानेर रोड स्थित एक चिलिंग सेंटर समेत अन्य जगहों पर जाकर दूध और घी के सैंपल लिए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच के लिए की गई। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा और समय-समय पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों और खाद्य निरीक्षकों की टीम ने व्यापारियों से मिलकर आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की और उनके स्टोर से सैंपल्स लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।