राजस्थान का बजट आज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास सहित कई क्षेत्रों को मिलेंगी सौगातें

राजस्थान का बजट आज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास सहित कई क्षेत्रों को मिलेंगी सौगातें
जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह पहला ग्रीन बजट होगा, जिसे मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट ’ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा, जिसमें गति के माध्यम से आधारभूत योजनाओं का विकास, गांव-ग्रामीण, ऊर्जा, इ-व्हीकल-उद्यमिता-शासन में एआइ बढ़ाने के लिए इ-स्टार्ट, एमएसएमई-स्टार्ट अप-उद्यमियों को नए आयाम देने पर फोकस रहने की उम्मीद है। बजट में प्रदेशवासियों के लिए कई नई सौगातों की उम्मीद की जा रही है। इसमें नए जिलों सहित विभिन्न जिलों में आधारभूत सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है।
पिछले बजट की कई बडी योजनाएं धरातल से दूर रहने के कारण कई जिलों में इनका लाभ नहीं मिलने लगा है, ऐसे में नए बजट से लोगों की कई अपेक्षाएं हैं जिनको पूरा करना उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा? वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी ने मंगलवार अपनी टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया। मार्च के अंत तक कर्ज और देनदारी लगभग 6,40,687 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान, जबकि पिछले वर्ष मार्च तक इसका भार अनुमानित 5,79,781 करोड़ रुपए थी।