मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश

जयपुर। राजस्थान में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार यानि 18 फरवरी को राजस्थान के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, करौली जिलों में बूंदाबांदी हल्की बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में मंगलवार से मौसम बदलेगा। राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।