Breaking News: फतेहपुर में CNG गैस टैंकर और बस की हुई भीषण भिड़ंत, गैस टैंकर से हुआ रिसाव

R.खबर ब्यूरो। सीकर के फतेहपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा CNG गैस से भरे टैंकर और बस की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार गैस टैंकर और बस में भिड़ंत के बाद गैस टैंकर से CNG गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। फतेहपुर बुद्धगिरी मंडी के पास शहर की तरफ जाने वाले तिराहे पर ये हादसा हुआ। 

पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों तरफ का यातायात रोककर जगह को खाली करवाया। पुलिस और प्रशासन सहित नगर परिषद की टीम मौके पर मौजूद है। रिसाव को रोककर और आगजनी की संभावनाओं को खत्म करने के प्रयास जारी है।