खाजूवाला : 16 पीबी को यथावत रखने की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
खाजूवाला। राजस्व ग्राम 16 पीबी को ग्राम पंचायत 2 केएलडी ( जीरो आरडी) में रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीण कमलेश गिला ने बताया कि राजस्व ग्राम 16 पीबी में चक 16 व 17 पीबी, 1 व 2 एनजीएम शामिल है। राजस्व ग्राम 16 पीबी को कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए ग्राम पंचायत सियासर चौगान में शामिल करवाना चाहते हैं। इसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग रखी कि राजस्व ग्राम 16 पीबी को ग्राम पंचायत 2 केएलडी में यथावत् रखा जाए। अन्यथा ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना होगा। इस मौके पर महेन्द्र कड़वा, गोपीराम, बलदेव, संदीप, मालाराम, केशराराम, सुरेश सुथार, बलकार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।