बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।
कोरोना वायरस के लक्षण से उत्पन्न खतरों व मामलों को ध्यान में रखते हुए आमजन को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि वे इससे भयभीत ना हो । खांसते और छीकते समय अपने नाक व मुंह को हाथ से रुमाल से ढक कर रखें । अपने हाथों को बार-बार धोने, सामान्य दिनों से भी जहां तक संभव हो सके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें । उन्होंने कहा कि यदि जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। खांसी-जुखाम और बुखार से पीड़ित व्यक्ति जहां तक संभव हो अपने घर पर ही रहें । साथ ही पानी में भीगने से बचें।
जिला कलक्टर ने कहा कि खांसी-जुखाम या फ्लू से ग्रसित व्यक्तियों से हाथ मिलाने से यथासंभव बचें । खांसी जुखाम या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचने का प्रयास करें। खांसी जुखाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करें । उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में भी जहां तक संभव हो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सामूहिक कार्यक्रमों को यथासंभव स्थगित किया जाए यदि अति आवश्यक कार्यक्रमों का आयोजन करना हो तो सभी लोगों को सूचित किया जाए कि सर्दी जुकाम और फ्लू के लक्षणों वाले व्यक्ति इन कार्यक्रमांे में भाग न लें।