राजस्थान: इस जगह ट्रोले और कार की हुई आमने-सामने भिडंत, 3 भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के चूरू से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा भीषण सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर रात जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाइवे पर लधासर गांव के पास हुआ। मृतक रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदारशहर लौट रहे थे। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया।
जानकरी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रोले और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई थी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और शव कार के अंदर ही फंस गए। इस हादसे में अरुण सोनी (50), डिंपल सोनी (35) और पंकज सोनी (32) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार को उड़ाने के बाद ट्रोला भी हाइवे पर ही पलट गया। इस कारण हाइवे पर काफी देर तक जाम रहा।
हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शव कार में बुरी तरह फंस गए। वहीं अरुण सोनी का शव निकालने के लिए कार को काटना तक पड़ गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोला हटवाया और यातायात को सुचारू किया। हादसे में ट्रोला चालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।