खाजूवाला: सिंचाई पानी की मांग को लेकर आज किसान पहुंचेंगे घड़साना
खाजूवाला. सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान जगह जगह धरने प्रदर्शन कर रहा है। खाजूवाला दंतोर से सोमवार को सेकडो किसानो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल के नेतृत्व में घड़साना पहुंच कर सिंचाई पानी की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
इसे लेकर रविवार को पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों की कांग्रेस कार्यालय में बैठक रखी गई जिसमें आसपास के किसानों तथा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को अधिक से अधिक किसान घड़साना पहुंचे व आगामी 17 फरवरी को खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर सुबह 11 बजे एक विशाल प्रदर्शन रखा गया है। जिसमें किसानो को सिंचाई पानी की दो बारी देने की मुख्य मांग है। किसानों ने एकमत होकर अधिक से अधिक संख्या मे प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की इस दौरान जिला कलेक्टर के माध्यम से मेल भेजकर सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को प्रदर्शन स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित रहने हेतु पाबंध करने की मांग की।
मेघवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी में सिंचाई पानी के रेगुलेसन को बंद करके सिर्फ पेय जल हेतु पानी देना भाजपा सरकार का तुगलकी तथा किसान विरोधी फैसला है। सिंचाई पानी बंद करने से किसानों की फसल नष्ट होने के कगार पर है। केंद्र तथा राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसान विरोधी फैसले लिए जा रहे है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है इसको लेकर बिजली तथा सिंचाई पानी की समस्या को लेकर जगह जगह प्रदर्शन हो रहे है। मेघवाल ने कहा कि रबी की फसल ले लिए दो पानी की बारी मिलना अत्यंत जरूरी है। फसलों की अभी तक पूरी बढवार भी नहीं हुई है। रबी की फसल को दो पानी की बारी नहीं मिली तो किसानों को भारी नुकसान हो जायेगा।
इस दौरान खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर लाल गोदारा, पीसीसी सचिव मकबूल बलोच, सरपंच राजाराम कस्वां, चेतराम भांभू, किशन मेघवाल, सुरेन्द्र सिंवर ओमप्रकाश मेघवाल, रामकुमार बिश्नोई, दुलाराम जाखड़, रामकुमार गोदारा, अमीन खान भाटी, भीम सिंह किशनपुरा, असकर अली दईया, शकील सहु, अनवर बलोच, राजपाल नेहरा सहित सैकड़ों संख्या में किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।