भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, टायर फटने से बेकाबू हुई बोलेरो ने मारी टक्कर

भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, टायर फटने से बेकाबू हुई बोलेरो ने मारी टक्कर

प्रतापगढ़। बोलेरो गाड़ी टायर फटने से बेकाबू होकर दूसरी साइड से आ रही बाइक से जा टकराई। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। घटना प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र का है। हादसे में चौकी खेड़ा निवासी राहुल (18) पुत्र शंभू सिंह और उनकी मां मांगीबाई (45) पत्नी शंभू सिंह की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। राहुल ने 12वीं तक पढ़ाई की थी और परिवार में एक बड़े भाई और एक बहन के साथ सबसे छोटा था।