तमाम एग्जिट पोल के खिलाफ फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा ‘धमाका’, दिए इस पार्टी की सरकार बनने के संकेत
जयपुर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। इसे लेकर जनता ने बुधवार अपना फैसला वोटिंग मशीन में लॉक कर दिया। इसके बाद आए एग्जिट पोलों में करीब 26 साल बाद भाजपा की वापसी के संकेत दिए जा रहे हैं। हालांकि राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने एग्जिट पोलों को चुनौती दी है। बाजार ने आम आदमी पार्टी को सर्वाधिक सीटें दी हैं।
मतदान के बाद जारी हुए फलोदी सट्टा बाजार के नए भावों की बात करें तो दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनती नजर रही है। बाजार का अनुमान है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 36 से 38 सीटें जीत सकती हैं। वहीं बाजार का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के खाते में 32 से 34 सीटें जा सकती है। हालांकि बुधवार को मतदान के वक्त बाजार ने भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर बताई थी। बाजार ने दोनों ही पार्टी को 34 से 36 सीटें दी थीं।