R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा रोडवेज का किराया फिलहाल नहीं बढ़ेगा, सरकार ने किराया बढ़ाने के रोडवेज प्रबंधन के प्रस्ताव को वापस भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीते 10 साल से रोडवेज की बसों में किराया नहीं बढ़ा है। राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने सरकार को हाल ही में बस किराया बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। जिसमें निगम ने एक बार फिर संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए बस किराया बढ़ाने की मंजूरी मांगी थी। रोडवेज के अधिकारियों का तर्क था कि 10 साल से किराया नहीं बढ़ने के कारण रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा है क्योकि डीजल के दामों में इस अवधि के काफ़ी बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
लेकिन राज्य सरकार ने फिलहाल जनता पर किराए का बोझ नहीं डालने की मंशा के साथ इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है। सरकार का मानना है कि ऐसे समय में जब बजट के ज़रिए प्रदेश की जनता को राहत देने की तैयारी हो रही है ऐसे समय में किराया बढ़ाने से ग़लत मैसेज जाएगा। हालांकि इस बात की संभावना बनी हुई है कि आने वाले दिनों में सरकार रोडवेज बसों में किराया बढ़ाने को मंजूरी दे सकती है क्योंकि 10 साल से किराया नहीं बढ़ा है जो कि लंबी अवधी है।