राजस्थान: इस जगह पलटा LPG से भरा टैंकर, दहशत में आए लोग, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान: इस जगह पलटा LPG से भरा टैंकर, दहशत में आए लोग, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जोधपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल लोहावट थानांतर्गत फलोदी-रामजी का गोल मेगा हाइवे पर कोलूपाबूजी टोल पर एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया। टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल ही पुलिस को हादसे की सूचना दी।

बिजली सप्लाई की बंद:-

घटना की सूचना मिलते ही लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले हाइवे पर वाहनों को दोनों तरफ रोक दिया। इसके बाद कच्चे रास्ते से वाहनों को रवाना किया गया। वहीं तत्काल ही बिजली सप्लाई को भी बंद करवा दिया। देचू एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं। एलपीजी से भरे टैंकर को सीधा करने के लिए हाइड्रो क्रेन को बुलाया गया है। वहीं दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।

चालक को मामूली चोटें:-

पुलिस ने बताया कि टैंकर पलटने से चालक को मामूली चोटें आई हैं। चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें यह टैंकर गुजरात से पंजाब की तरफ जा रहा था। टैंकर टोल की एक लेन के अंदर ही पलटा था। इससे टोल काटने वाले कर्मचारियों का ऑफिस भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने टोल के कर्मचारियों को मौके से हटा दिया है।