R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के जैसलसर से मामला सामने आया है, जहां सुरजनसर निवासी श्रवणराम (39) पुत्र रामूराम की स्प्रे चढ़ जाने से मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ओमप्रकाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई श्रवणराम फसल में कीटनाशक स्प्रे छिड़काव कर रहा था। इस दौरान स्प्रे चढ़ जाने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई और ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।