बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में बस के आगे कैंपर गाड़ी लगाकर तोड़फोड़ कर बस को लगाईं आग

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में बस के आगे कैंपर गाड़ी लगाकर तोड़फोड़ कर बस को लगाईं आग

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में बस में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार भानीपुरा निवासी शिशपाल सिंह ने भानीपुरा निवासी गुलाब सिंह, हरिसिंह, मांगू सिंह, भवानी सिंह व 10-12 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकरी के अनुसार घटना 29 जनवरी से 2 फरवरी के मध्य की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा 29 जनवरी की रात को 8 बजे उसकी बस के आगे कैंपर व बोलेरो गाडिय़ां आगे लगाकर जबरदस्ती बस को रुकवाया तथा बस चालक यासीन अली को पकड़कर जबरदस्ती बस से नीचे उतार लिया तथा डरा-धमकाकर मौके से भगा दिया। आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर लाठियों व डंडों से बस के शीशे तोड़ दिये व बस के टायरों की हवा निकाल दी। 2 फरवरी को सुबह करीब सात बजे पता चला कि बस आग लगने से पूर्ण रूप से जल चुकी है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच कांस्टेबल धर्माराम को सौंपी गई है।