इस ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, इतने घंटे देरी से होगी रवाना

इस ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, इतने घंटे देरी से होगी रवाना

बीकानेर। बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के मध्य स्थित रतनगढ़-मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए पूर्व में अधिसूचित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी। इस कारण यह रेलसेवा रीशेड्यूल रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़- सूबेदारगंज (प्रयागराज) एक्सप्रेस 19 जनवरी को लालगढ़ से 1 घंटा 30 मिनट की देरी से चलेगी। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से होकर संचालित होगी।