बीकानेर: सरेआम महिला से मोबाइल छीना, दो युवकों को पकड़ कर लोगों ने धुना

बीकानेर: सरेआम महिला से मोबाइल छीना, दो युवकों को पकड़ कर लोगों ने धुना

बीकानेर। नयाशहर इलाके में बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। गुरुवार की दोपहर दो युवकों ने जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पिटल रोड से गुजर रही एक राहगीर महिला से मोबाइल छीन लिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल मुआयना करवाया और फिर थाने ले गये। जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाली महिला पैदल ही जा रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। लेकिन, बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिर गए। इस बीच शोर शराबा सुनकर दोनों युवकों को वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया और पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।