खाजूवाला में 20 घंटे चली कार्रवाई, एक मेडिकल से मिली 4151 नशीली गोलियां, एक को पकड़ा

पाँच में से एक मेडिकल पर ही कार्रवाई, पुलिस के अनुसार बाकी चार मेडिकल स्टोर पर नहीं मिली गोलियां


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र इन दिनों नशा तस्करों का अड्डा बन गया है। खाजूवाला क्षेत्र में खुले आम मेडिकल नशा बिक रहा है, अफिम डोडा पोस्त आदि सहित अब तो स्मैक जैसे नशे के भी लोग शिकार हो रहे है। ऐसे में कई बार लोगों ने नशा के रोकथाम के लिए पुलिस व प्रशासन से आग्रह भी किया। जिसका असर सोमवार शाम को देखने को मिला। खाजूवाला पुलिस ने एक साथ पाँच मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। जिसमें से एक मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चल रहे अभियान के अन्तर्गत तथा सीओ खाजूवाला अरमजीत चावला के सुपरविजन में मुखबिर की सूचना पर खाजूवाला कस्बा के सहू कटला, अस्पताल रोड़ के आस-पास के मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाईयो की अवैध बिक्री की मिली मुखबिरी पर टीम टीम गठित कर करीबन आधा दर्जन मेडिकल स्टोर जिनमें सिमरन स्टोर, बाबर मेडिकल एजेंसी, बाबर मेडिकोज, बरोका मेडिकोज, श्रीराम मेडिकोज, एकता मेडिकोज की तलाशी हेतु दबश दी गई। तलाशी अभियान सोमवार 13.01.2025 शाम 6.30 से शुरु किया गया जो कि मंगलवार 14.01.2025 दोपहर 3.30 बजे तक चला। यह तलाशी अभियान में लगभग 20 घण्टे उच्चाधिकारियो के सुपरवीजन में जारी रहा, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन मेडिकल स्टोर की सघन तलाशी ली गई। जिसमें बाबर मेडिकोज पर तलाशी के दौरान एनडीपीएस घटक में शामिल 4 हजर 151 नशीली गोलियां जिनमें अधिकतर 06 माह से 01 साल तक अवधि पार हो चुकी थी। जिनके सेवन मात्र से किसी इंसान की मृत्यु हो जाना संभावित हैं। उक्त नशीली टेबलेटस् को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार जब्त कर मेडिकल स्टोर के संचालक अरशाद हुसैन पुत्र खादिम हुसैन जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी वार्ड न. 3 नौसेरा सामरदा पुलिस थाना खाजूवाला को गिरफ्तार कर मुकदमा धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त बाकी मेडिकल स्टोर की सघन तलाशी अभियान में किसी प्रकार की कोई अवैध सामग्री नही पाई गई। मुकदमा की तफ्तीश दंतौर थानाधिकारी जेठाराम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा हैं।

इस कार्यवाही में सुरेश भादू कार्यवाहक थानाधिकारी खाजूवाला, सुरेश कुमार यादव सउनि खाजूवाला, श्रवणकुमार सउनि पुलिस थाना खाजूवाला, मोनुसिंह हैडकानि. पुलिस थाना खाजूवाला, बेगाराम कानि पुलिस थाना खाजूवाला, रामस्वरुप कानि. खाजूवाला, सुभाष खिलेरी खाजूवाला, विक्रमसिंह कानि. खाजूवाला, विक्रमसिंह कानि. खाजूवाला, राजेश कुमार कानि. खाजूवाला, मुकेश कुमारी मकानि. खाजूवाला।