15 जनवरी को राजस्थान के इन 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी

15 जनवरी को राजस्थान के इन 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर पलट गया है। शनिवार को हुई बारिश के बाद जोरदार ठंडक लौटी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। सर्वाधिक बारिश चूरू के सादुलपुर में 24.0 मि.मी. दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के प्रभाव से प्रदेश में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरा छाए रहने की आशंका है। 14 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अगले दिन 15 जनवरी को मौसम विभाग ने अजमेर, बारां, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी दी है। वहीं 11 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर के लिए मेघगर्जन, वज्रपात-ओला वृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद शादियों के शुभ मुहुर्त पर भी सर्दी चमकेगी।