शहर में साइबर ठगों पर बड़ी कार्यवाही, फर्जी बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर करते थे ठगी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर साने आई है, जंहा पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर साउथ के बाद अब जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब 3 दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में कंप्यूटर ,लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए है। बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी फर्जी कॉल सेंटर, ऑनलाइन सट्टा और फर्जी बाबा बनकर लोगों को जाल में फंसाकर लाखों रूपए की ठगी करते थे। 

साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए साइबर शील्ड अभियान के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को जयपुर वेस्ट पुलिस ने 30 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को भी निरूद्ध किया है। साइबर ठगी की शिकायतों को पुख्ता करते हुए वेस्ट जिले के सभी थानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर, ऑनलाइन सट्टे के कारोबार के साथ ही एक फर्जी बाबा के ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी लोगों को अलग-अलग तरह का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते और ठगी करते थे। अब तक जांच में करीब 30 करोड़ रुपए की ठगी करने की जानकारी सामने आई है। 

बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर ठगी:-
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए इन बदमाशों ने अलग-अलग गैंग बनाकर अपना कारोबार संचालित कर रखा था। रिहायशी इलाके में बंद कमरे में फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर लोगों से ठगी कर रहे थे। वहीं एक अन्य आरोपी नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर खुद मालामाल हो रहा था। पुलिस ने 6 मामले दर्ज कर कंप्यूटर ,लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने कई ठगी की रकम जमा करने के लिए सैकड़ों बैंक खाते संचालित कर रखे थे।