लूनकरणसर: बस से उतरकर घर जा रहे युवक को गाड़ी ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

R.खबर ब्यूरो। लूनकरणसर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा बस से उतर कर पैदल घर जा रहे युवक को गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा लूनकरणसर थाना क्षेत्र के एनएच 62 स्थित तेजाणा फांटा पर हुआ। इस संबंध में ओमसिंह ने गाड़ी चालक चुन्नीलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसका भतीजा तेजाणा फांटा पर बस से उतरकर पैदल घर जा रहा था। इस दौरान सामने से आई गाड़ी के चालक चुन्नीलाल ने उसके भतीजे को टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई सुरेश सिंह को सौंपी गई है।