बीकानेर: इन थाना अधिकारियो का हुआ तबादला, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, राजस्थान पुलिस मुख्यालय से पुलिस विभाग में पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का रेंज स्तर पर तबादला हुआ है। इस तबादला सूची में 179 अधिकारियों का नाम शामिल है। जिसमें बीकानेर से 10 पुलिस निरीक्षक (सीआई) का रेंज बदला गया है।

जिनमें मनेाज कुमार मुंड को जयपुर से बीकानेर, दिगपाल सिंह को जयपुर से बीकानेर, रणजीत सिंह को जयुपर से बीकानेर रेंज, सुभाष बिजारणिया को जयपुर रेंज से बीकानेर, सुभाष चन्द्र को जयपुर से बीकानेर, हंसराज को जयपुर से बीकानेर, विजय कुमार मीणा को जोधपुर से बीकानेर रेंज में तबादला किया गया है।

वहीं बीकानेर रेंज से कृष्ण कुमार को जयपुर रेंज, विक्रम सिंह को अजमेर रेंज, कुलदीप सिंह को बीकानेर से भरतपुर रेंज, गोविन्द लाल को बीकानेर से जोधपुर रेंज ,कविता पुनिया को उदयपुर रेंज, महेन्द्र दत्त शर्मा को जोधपुर रेंज, इन्द कुमार को जोधपुर रेंज, मनोज कुमार को अजमेर रेंज, आंनद कुमार को जीआरपी रेंज, बृजभूषण अग्रवाल को पीसीपीएनडीटी, गुरमेल सिंह को एसओजी से बीकानेर रेंज, विजेन्द्र कुमार को एसीबी से बीकानेर रेंज, सुमन जयपाल को एसीबी से बीकानेर रेंज, रामकुमार को जयपुर से बीकानेर रेंज, तोलाराम को बीकानेर से जयपुर लगाया गया है।