जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत, बीकानेर लाते रास्ते में तोडा दम
चूरू। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के छोटडिया गांव में अपने पीहर आई 20 वर्षीय विवाहिता की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरती ने गलती से चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन बीकानेर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के चाचा लालचंद नाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत, बीकानेर लाते रास्ते में तोडा दम
![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/3-7-1024x576.jpg)