R.खबर ब्यूरो। नोखा से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा जोरावपुरा स्थित इंडसइंड बैंक में गबन करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया कि नागौर निंबाला निवासी मनोहरलाल, नागौर मंगलपुरा निवासी रामचन्द्र निठरवाल, नोखा रासीसर तालरिया बास निवासी श्रीचंद, खाजूवाला 14 पीबी सियासर चोगान निवासी योगेश कुमार, झुंझुनूं अजितपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी मनीष यादव ने मिलकर अपने पद का गलत फायदा उठाकर बैंक के साथ 213276 रुपए का गबन किया है। ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।