क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 2 गिरफ्तार, 3 लैपटॉप, 2 बाइक, 17 मोबाइल सहित लाखों की एंट्री मिली
भीलवाड़ा। ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ भीलवाड़ा जिले की विशेष टीम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप,17 मोबाइल, एक एलईडी, दो बाइक जप्त की है। लैपटॉप में पुलिस को 3 लाख 71 हजार 786 रुपए का हिसाब भी मिला है। मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में भीलवाड़ा में लगातार गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला कर गिरफ्तारी की जा रही है। इसी के तहत एएसपी पारस जैन और सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की विनायक विहार गायत्री नगर के पास चांदमल उर्फ अर्जुन पिता सुरेश खटीक निवासी मंगरोप भीलवाड़ा के मकान में कुछ लोग क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल आदि के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मकान के बाहर दो बाइक खड़ी थी, पुलिस ने मकान में दबिश दी। अंदर कमरे में फर्श पर तीन लड़के बैठे थे। पुलिस को देखकर एक लड़का खिड़की खोलकर जंगलों की तरफ भाग निकला शेष दोनों लड़कों से पूछताछ की तो दोनों ने ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात कबूल की।मौके पर तीन लैपटॉप चल रहे थे,एक एलईडी दीवार पर लगी हुई थी जिसकी स्क्रीन पर मैच से रिलेटेड डिटेल थी। लैपटॉप के डेस्कटॉप पर एक एक्सेल फाइल बनी हुई थी जिसमें 3 लाख 71 हजार 786 का हिसाब था जो ऑनलाइन सट्टे में लगाए गए थे। पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों को इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के द्वारा सूचना व संचार माध्यम का दुरुपयोग करने और ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों की रकम दांव पर लगाकर छलने के आरोप में गिरफ्तार किया।इनके खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।